न जमीन मिली और न दिए हुए पैसे, धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

न जमीन मिली और न दिए हुए पैसे, धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
बीकानेर। जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महाजन पुलिस थाने में चौपटा हरियाणा निवासी रमेश जाट ने सिरसा के रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना उपतहसील पंजीयन कार्यालय महाजन की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने जमीन बेचने के नाम पर उससे जमीन के पैसे ले लिए और जमीन की लिखा-पढ़ी करवा दी। जिसके बाद आरोपित ने ना तो जमीन उसके नाम करवा रहा है और ना ही लिए हुए पैसे वापस दे रहा है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।