प्रॉपर्टी विवाद में चचेरे भाई ने पति-पत्नी पर चढ़ाई SUV और 15-20 फीट तक घसीटा, दंपति लगा रहे थे CCTV कैमरा

R.खबर ब्यूरो। जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोखा गांव के कच्छवाह नगर में पैतृक जमीन को लेकर चल रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि चचेरे भाई ने CCTV कैमरे लगवा रहे दंपति पर अचानक एसयूवी चढ़ा दी और करीब 15-20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। गंभीर हालत में दोनों को पहले मथुरादास माथुर अस्पताल और फिर अहमदाबाद रेफर किया गया।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि कच्छवाह नगर निवासी सेठाराम कच्छवाह और चचेरे भाई अशोक के बीच पैतृक भूखंड पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो इस समय कोर्ट में विचाराधीन है। भूखंड पर फिलहाल सेठाराम का कब्जा है।

बुधवार देर शाम सेठाराम अपनी पत्नी छेनादेवी के साथ प्लॉट पर CCTV कैमरे लगवा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष को शंका हुई कि यह काम उनके खिलाफ जा सकता है।

विवाद बढ़ा तो अशोक एसयूवी लेकर मौके पर पहुंचा। आरोप है कि गुस्से में उसने गाड़ी स्टार्ट कर दंपति पर चढ़ा दी, जिससे वे गाड़ी के नीचे फंस गए और उन्हें काफी दूर तक घसीटा गया।

चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दंपति को अस्पताल पहुंचाया। इधर, घायल सेठाराम के भाई ज्ञानपाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अशोक, उसके भाई दिनेश और महेश के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। पुलिस ने अशोक पुत्र दौलतराम को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त एसयूवी को भी जब्त कर लिया है।