पेट्रोल-पंप पर सो रहे श्रद्धालु को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
जालोर में पेट्रोल पंप पर सो रहे जातरू (श्रद्धालु) को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। ऊपर से ट्रैक्टर गुजरने के बाद युवक उठा और पास में पिकअप में सो रहे साथियों को जगाया। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। साथियों का आरोप है कि इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। श्रद्धालु अपने साथियों के साथ रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहा था। रात में सभी पेट्रोल पंप परिसर में ही सो गए थे। घटना बिशनगढ़ थाना इलाके के उम्मेदाबाद गांव के पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह 4 बजे हुई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। श्रद्धालु के साथी चेखाराम पुत्र सवाराम ने बताया- जालोर के ऊपर मेड़ा गांव से 5 अगस्त को देवासी समाज के 12 लोग रामदेवरा दर्शन के लिए पैदल निकले थे। लालाराम (35) पुत्र केवाराम हीरागर भी हमारे साथ था। 10 अगस्त को हमने रामदेवरा और बाड़मेर के उडु काश्मीर में रामदेवजी महाराज की जन्मस्थली के दर्शन किए। 11 अगस्त सोमवार की सुबह पिकअप में सवार होकर जालोर के लिए निकले। जालोर के बिशनगढ़ इलाके के उम्मेदाबाद गांव आते-आते ड्राइवर को झपकी आने लगी। ऐसे में वहीं एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोककर आराम करने का तय किया। कुछ लोग गाड़ी के ऊपर सो गए। कुछ लोग परिसर में ही सो गए। लालाराम पहले गाड़ी पर सो रहा था। बाद में वह उतरकर जमीन पर सो गया।