महाजन(लूणाराम वर्मा), क्षेत्र की एक ढाणी में आग लगने के कारण गोवंश की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के दौरान घर के सभी सदस्य विवाह समारोह में गये हुए थे।
जानकारी के मुताबिक़ ढाणी के बाड़े में आग लगने वाले बाड़े में छोटे-बड़े 50 पशु बंधे हुए थे। जिसमे से दो दुधारू गाय व दस बछड़ियां जलकर राख हो गयी। आधा दर्जन से अधिक गोवंश आग में बुरी तरह झुलस गये। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया।