खेत में काम करते समय किसान की करंट लगने से हुई मौत

खेत में काम करते समय किसान की करंट लगने से हुई मौत

R.खबर ब्यूरो। कोलायत थाना क्षेत्र में खेत में काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना दियातरा गांव की रोही की है। इस संबंध में दियातरा निवासी जेठाराम ने कोलायत पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई आशुराम (64) पुत्र पूर्णाराम कुम्हार दियातरा गांव की रोही में भागीरथ का खेत काश्त करता था। जिसको चार जुलाई की रात साढ़े दस बजे खेत में निराई गुढाई करते समय ट्रांसफार्मर से करंट लग गया। जिसको कोलायत अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया।