हीटर से लगी कमरे में आग, आग की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला झुलसी

R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के कमरे में अचानक आग लगने से पूरी तरह झुलस गई। महिला को प्राथमिक उपचार के लिये उसे नजदीक के अस्पताल में लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार शिवचरण मीणा ने बताया कि उनकी बुआ अपने कमरे में कुंडी लगाकर रोजाना की तरह हीटर लगाकर सो रही थी, सुबह करीब 5 बजे उनके कमरे से धुआं निकलने लगा और बुआ के चिल्लाने की आवाज आई। तो उनके छोटे बेटे ने कमरे का गेट तोड़कर अपनी मां को बचाना चाहा लेकिन तब तक लाड़बाई पूरी तरह झुलस गई थीं। महिला को तुरंत मंडवार अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलवर भेज दिया गया लेकिन गंभीर हालत और महिला की उम्र देखते हुए उसे जयपुर रेफर किया गया है।