R.खबर ब्यूरो। प्रतापगढ़ के कच्ची बस्ती इलाके में एक महिला चाय बनाते समय आग लगने से झुलस गई। हादसे की वजह गैस सिलेंडर में लीकेज बताया जा रहा है। झुलसी महिला को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
कच्ची बस्ती निवासी जगदीश की पत्नी भावना ने बताया कि सुबह वह अपने घर में गैस पर चाय बना रही थी तभी अचानक से गैस की टंकी ने आग पकड़ ली और वह उसकी चपेट में आ गई। इस दौरान घर का सामान भी जलने लगा। उसके चिल्लाने पर परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने मिलकर गैस की टंकी को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
बाद में महिला को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है। आग पर यदि तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। भावना धोबी ने बताया कि 2 दिन पहले ही उसने गैस की टंकी बदलवाई थी। उस समय टंकी में लीकेज की शिकायत पर लगाने वाले व्यक्ति ने उसे ठीक भी किया था लेकिन आज अचानक से टंकी ने आग पकड़ ली जिससे यह हादसा हो गया।