खाजूवाला, सीमाजन छात्रावास में सीमाजन कल्याण समिति तहसील इकाई के सदस्यो की बैठक तहसील अध्यक्ष बनवारीलाल भादू के सानिध्य शनिवार को हुई।

समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि बैठक में शक्ति केन्द्र और ग्राम ईकाई के सदस्य मौजूद रहे। जिसमे सभी को 3 अप्रैल के कार्यक्रम राष्ट्रोदय में भागीदारी करने और गणवेश लेकर पंथ संचलन में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही 10 अप्रेल को रामनवमी के अवसर पर सीमाजन स्थापना दिवस व रामनवमी पर शौभायात्रा करने पर विचार किया। इस अवसर पर बृजलाल चाहर, प्रदीप भाभू, राजेंद्र आचार्य, काशी शर्मा, जयवीर सिह, गणपत बिश्नोई, कुन्दनलाल, पवन पारीक, सुनिल सिहाग, सरपंच मागीलाल मेघवाल, पीयुष सोमानी, यस सारस्वत, अमित ज्याणी, पुनीत शर्मा, किशन स्वामी, चंन्द्र गुरावा, विजय गोस्वामी, सुरेंद्र, सुभाष धारणीया सहित अनेको गणमान्य उपस्थित रहे।