बीकानेर में इस जगह अचानक चलती कार में लगी आग, चालक ने तुरंत बाहर निकलकर बचाई जान

बीकानेर में इस जगह अचानक चलती कार में लगी आग, चालक ने तुरंत बाहर निकलकर बचाई जान

बीकानेर। शहर से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर शनिवार रात एक कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने खुद को तुरंत बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान रास्ता जाम हो गया। दरअसल, शनिवार रात दुर्गादास सर्किल से गुजर रहे बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर एक कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार चला रहे युवक को जैसे ही बोनट में आग लगने का पता चला, वो निकलकर बाहर आ गया। आग धीरे-धीरे फैलती गई और आगे के हिस्से को चपेट में ले लिया। बाद में पीछे ड्राइवर सीट तक पहुंच गई। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची। घटना के बारे में कार मालिक व राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। जहां से कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड पहुंच गई। पानी डालकर आग को काबू किया गया। आग बुझने तक इस रास्ते पर वाहनों को दूर किया गया। ऐसे में काफी देर तक रास्ता भी बाधित रहा। ये रास्ता आर्मी केंट एरिया के पास का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु करवाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आग की चपेट में नहीं आया।