बीकानेर: खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर: खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से व्यक्ति की मौत

बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के चक 266 आरडी में पानी की डिग्गी में डूबने से एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुखद घटना 27 जनवरी को हुई, जब मृतक खेत में कृषि कार्य कर रहा था। मृतक की पहचान टीकुराम (44) पुत्र पेमाराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो चक 266 आरडी उदाणा का निवासी था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, टीकुराम काम करते समय पानी की डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई दलीप ने लूणकरणसर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।