साइड देने की बात को लेकर व्यक्ति से मारपीट, 10 युवकों ने किया हमला

साइड देने की बात को लेकर व्यक्ति से मारपीट, 10 युवकों ने किया हमला
चूरू। साइड देने की बात को लेकर एक व्यक्ति पर 10 युवकों ने हमला कर दिया। व्यक्ति सड़क पर रुक कर फोन पर बातें कर रहा था। घायल व्यक्ति को मौके पर मौजूद लोगों ने रामगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया गया, लेकिन घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया।

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रामगढ़ के वार्ड एक निवासी राजेन्द्र प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रात के समय वह बाइक पर बाजार से घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसके मोबाइल पर कॉल आया। इसके चलते वह बाइक साइड में लगाकर मोबाइल पर बात करने लगा। तभी संजय, मुकेश और अमित आए और साइड की बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ समय बाद तीनों ने अपने 7 दोस्तों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद घायल हालत में उसे सड़क पर पटककर भाग गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को निजी वाहन से रामगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज किया गया। घायल के मुंह और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसको चूरू के डीबी अस्पताल भेज दिया गया।