बीकानेर: विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना में दर्ज विदेश में जॉब दिलाने के नाम लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को उड़ीसा से आरोपी हेमंत कुमार प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में छतरगढ़ पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बताया कि आरोपी को उड़ीसा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वह सिंगापुर से उड़ीसा लौटते समय एयरपोर्ट पर पकड़ में आया। हेमंत कुमार पर छतरगढ़ क्षेत्र के 9 लोगों को विदेश में जॉब दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्तार करने में छतरगढ़ थाना एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई व सिपाही रामपाल बिश्नोई की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर: विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
