rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

रमेश रूलानिया हत्याकांड के आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ऋचा ने दिए ये आदेश

R.खबर ब्यूरो। कुचामन शहर में व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने आरोपी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ₹25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

जिम में घुसे नकाबपोश बदमाश ने मारी गोली:-

घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे की है, जब स्टेशन रोड स्थित एक जिम में वर्कआउट करने पहुंचे बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया पर नकाबपोश बदमाश ने गोली चला दी। आरोपी ने तीन राउंड फायर किए, जिनमें एक गोली रमेश के दाएं कंधे पर लगी। जिम में मौजूद युवकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी के साथी जिम के नीचे सफेद रंग की स्कॉर्पियो में मौजूद थे, जो वारदात के बाद तेज रफ्तार से कुचामन गेट की ओर भाग निकले।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा नाम आया सामने:-

हत्या के कुछ ही घंटे बाद रोहित गोदारा गैंग के सहयोगी वीरेन्द्र चारण ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। rkhabar.com इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। पोस्ट में लिखा गया —

“जो हमारे फोन को अनसुना करता है, वो तैयार रहे… सबकी बारी आने वाली है।”

सूत्रों के अनुसार, करीब एक साल पहले व्यापारी से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी को गंभीरता से न लेने और रंगदारी देने से इंकार करने के बाद गैंग ने यह वारदात की।

शहर में तनाव, थाना छावनी में तब्दील:-

हत्या की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और RAC जवानों को तैनात किया गया। थाना परिसर छावनी में तब्दील हो गया है।

आक्रोशित परिजनों ने शव नहीं उठाया, कुचामन बंद:-

परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित भीड़ के आह्वान पर कुचामन शहर पूर्ण रूप से बंद रहा।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे:-

घटना की सूचना पर राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी, एसओजी डीआईजी परिस देशमुख, अजमेर रेंज आईजी राजेन्द्र सिंह और एसपी ऋचा तोमर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।