बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की रात को सोए युवक की हो गई मौत

बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ की रात को सोए युवक की हो गई मौत

बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र के प्रताप बस्ती में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां शराब पीकर सोए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन लोहार के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई दीपाराम ने नयाशहर थाने में मर्ग दर्ज करवाया है। दीपाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई किशन लोहार शराब पीने का आदी था। घटना वाले दिन किशन ने शराब का सेवन किया और इसके बाद सो गया। जब परिजनों ने उसे उठाने की कोशिश की, तो उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किशन की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच थी। नयाशहर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है।