
खाजूवाला, खाजूवाला के 15 की पुली के पास तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। वही दूसरा 53 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। हादसे में चोटिल हुए दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित किया तो दूसरे को पीबीएम अस्पताल बीकानेर रैफर किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची व क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
सहायक उप निरीक्षक संतराम विश्नोई ने बताया कि खाजूवाला के 18 केजेडी से भांगू सड़क मार्ग पर रविवार शाम को एक निजी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें 45 वर्षीय 2 एचडब्ल्यूएम निवासी विनोद कुमार पुत्र जगदीश विश्नोई की मौत हो गई तो वही 53 वर्षीय 21 एनडीआर चोहिलावाली निवासी गौरीशंकर पुत्र भागीरथ घायल हो गए। घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया। जहां पर उपचार जारी है। पुलिस के द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।