तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार छात्रो को मारी टक्कर, चार छात्रो की हुई मौत


rkhabarrkhabar

भरतपुर, बाइक पर सवार होकर मथुरा में अपने कॉलेज जा रहे चार छात्रों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसा जाजम पट्टी पुलिस चौकी से करीब 800 मीटर आगे हुआ। जब छात्रों की बाइक ने आगे चल रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथा छात्र रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल रामकेश को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन गहरे सदमे में आ गए।

यह हादसा यातायात नियमों के पालन और सड़क पर सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित करता है। वाहन चलाते समय ओवर टेकिंग और तेज रफ्तार जैसे खतरनाक व्यवहार अक्सर जानलेवा साबित होते हैं।

मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि हादसे के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए।