तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया, 10 फीट उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरा

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया, 10 फीट उछलकर सड़क पर सिर के बल गिरा
सीकर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में बाइक सवार करीब 10 फीट तक उछलकर सड़क पर गिरा। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट रविवार रात 12 बजे उद्योग नगर इलाके में हुआ। हादसे का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है। एसएचओ मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि घटना में तारपुरा गांव के रहने वाले कोचिंग गार्ड सज्जन सिंह (47) की मौत हुई है। कार की पहचान कर ली गई है। परिवार ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वहीं, घटना से नाराज परिजन मुआवजे की मांग को लेकर कोचिंग के बाहर धरने पर बैठे थे। शाम करीब पांच बजे बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया। सज्जन सिंह के चचेरे भाई राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वे तीन साल से आकाश मेडिकल आईआईटी-जेईई फाउंडेशन यूनिट में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। रविवार रात में वे ड्यूटी पर गए थे। यहां रजिस्टर में अटेंडेंस लगाई। इसके बाद कोचिंग स्टाफ ने किसी काम से सज्जन सिंह को बाहर भेजा। जब वे दोबारा लौट रहे थे तो कोचिंग के गेट के सामने ही डिवाइडर से टर्न लेते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना से नाराज परिजन सोमवार सुबह 10 बजे सीकर के एसके हॉस्पिटल प्रदर्शन किया। उन्होंने शव लेने और पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया था।