सीमावर्ती क्षेत्र में आया तेज तूफान दुकानों के आगे बने तीन शेड टुडे, पेड़ टूटकर नहर में गिरे, विद्युत आपूर्ति रही ठप।

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आया। तूफान के बाद तेज बारिश हुई, बारिश के बाद तापमान 8 डिग्री तक गिर गया। तूफान के कारण खाजूवाला में दुकानों के छप्पर, टीन शेड उड़ गए व कई स्थानों पर पेड़ टूट कर सड़कों व नहरों में गिर गए। वही खेतों में कटी हुई रखी फसलें उड़ गई। मौसम खराब होते ही विद्युत आपूर्ति खाजूवाला क्षेत्र में ठप हो गई, जोकि बुधवार सुबह तक सुचारू नहीं हो पाई।

ग्रामीण इलाकों में मंगलवार रात 8:00 बजे बाद दक्षिण पश्चिम दिशा से उठी तेज हवाओं ने कुछ ही देर में तूफान का रूप ले लिया। खाजूवाला, पूगल व आरडी 682 सहित बीकानेर के कई स्थानों में तूफान ने अपना असर दिखाया है। तूफान के बाद खाजूवाला में 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के कारण मंडियों में रखी इसबगोल, जो, गेहूं व सरसों आदि की फसल देखकर बरसाती पानी के साथ बह गई। बीकानेर शहर में रात 9:00 बजे बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया।
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर बुधवार और गुरुवार को भी देखने को मिलेगा। इससे पहले मंगलवार दोपहर में आसमान में बादल छाए थे, लेकिन हवा की गति सामान्य थी। दोपहर बाद तेज धूप निकली गर्मी का असर इतना बढ़ गया कि लोग पसीना पसीना हो गए। न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।