











सरसों के तेल से भरा टैंकर पलटा,लूट की होड़ मची, सड़क किनारे बना तेल का तालाब
धौलपुर में बस को बचाने के चक्कर में धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर सरसों के तेल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। तेल सड़क किनारे बने गड्ढे में बह गया। देखते ही देखते वहां तेल का एक छोटा ‘तालाब’ बन गया। रात से मंगलवार सुबह तक लोगों में तेल लूटने की होड़ मची रही। पुलिस के पहुंचने पर तेल लूट का सिलसिला रुका, वहीं टैंकर को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया। हादसे में ड्राइवर व उसका भतीजा दोनों सुरक्षित हैं। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे ठाकुरदास का नगला गांव के पास हुई। टैंकर ड्राइवर प्रधान, निवासी दूदू ने बताया कि टैंकर के आगे चल रही पिकअप किसी दूसरे वाहन से टकरा गई थी। इस दौरान सामने से एक बस आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर को सड़क से नीचे कच्चे रास्ते में उतार दिया। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा सरसों तेल सड़क किनारे बह गया। वह रातभर मौके पर ही बैठा रहा। सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी, लेकिन स्थिति देखकर वापस चली गई।

