बीकानेर में इस जगह हुआ दर्दनाक हादसा, दो की मौत
बीकानेर। सरदारशहर रोड पर रात करीब 11 बजे एक ट्रेलर ने कैंपर को टक्कर मार दी। जिससे कैंपर सवार दो जनों की मौत हो गई। ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था। हादसा इतना भयंकर था की पास ही स्थित होटलों के कमरों से लोग उठकर दौड़े और मौके पर पहुंचे। हैड कांस्टेबल भगवानाराम व कांस्टेबल राजवीर सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए। करीब 20 मिनिट की मशक्कत के बाद दोनों सवारों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। कैंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों सवारों को एंबुलेंस लेकर आए परंतु उपजिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ऊपनी निवासी अमरचंद पुत्र सूरजमल सिद्ध तथा देवेश उर्फ मोनू जाखड़ निवासी सरदारशहर की मौत हो गई। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कैंपर का टायर फटने से तेज गति कैंपर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी।