बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत, महिला का पेट फटा

बाइक सवार परिवार को ट्रक ने कुचला, मां-बेटी की मौत, महिला का पेट फटा

बहरोड़। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। युवक पत्नी और बेटी के साथ मौसी से मिलने जा रहा था। हादसा नेशनल हाईवे-48 पर बहरोड़-कोटपूतली के पनियाला इलाके में सोतानाला पुलिया के पास शनिवार दोपहर 2 बजे हुआ।

हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया- हादसे में मांढण के गिगलाना गांव निवासी पूजा कंवर पत्नी सत्येंद्र सिंह चौहान और उसकी बेटी 7 महीने की बेटी रिद्धि की मौत हो गई। सत्येंद्र चौहान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि टायर ऊपर से गुजरने के कारण महिला का पेट फट गया। मासूम का सिर बुरी तरह से कुचल गया। युवक अपनी मौसी से मिलने नारायणपुर​ के पास गुमानसिंह की ढाणी जा रहा था।