एक गलत फैसले ने ले ली पांच दोस्तों की जान, पढ़े पूरी खबर


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। उदयपुर जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी कम उम्र के थे। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे देलवाड़ा राजसमंद से आ रही एक कार रॉन्ग साइड में जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई।

हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार में सवार सभी युवको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसे का मुख्य कारण कार का रॉन्ग साइड में चला जाना। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कार चालक इतनी तेजी से क्यों चला रहा था और रॉन्ग साइड में क्यों जा रहा था। कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। कार सवार युवकों की पहचान हिम्मत खटीक, पंकज नगारची, गोपाल नगारची, और गौरव जीनगर के रूप में हुई है। अब तक एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो पाई।

इस हादसे ने पुरे क्षेत्र  में शोक की लहर चला दी है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की भीड़ जुट रही है। बड़ी बात ये है कि मरने वाले सभी कम उम्र के युवा थे।