बीकानेर में इस जगह ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत

बीकानेर में इस जगह ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत

बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के रोही गाढ़वाला में 5 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई गिरधारी मेघवाल ने रिपोर्ट दी है। परिवदी ने बताया कि उसका बड़ा भाई कानाराम पुत्र बुधाराम जो कि मानसिक रूप से बीमार था। परिवादी ने बताया कि लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार उसका भाई सुबह रेलवे ट्रेक की और चला गया। जहां पर ट्रेन के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने रिपार्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।