बीकानेर: नहर में डूबने से युवक की मौत, समाजसेवियों ने शव को निकाला बाहर

बीकानेर: नहर में डूबने से युवक की मौत, समाजसेवियों ने शव को निकाला बाहर

बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में नहर में डूबने से युवक की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तीन बजे टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाऊ को सूचना मिली कि उद्देशीय गांव के पास एक युवक नहर में डूब गया है। सूचना मिलने के बाद तुरंत महिपाल सिंह लाखाऊ, मनोज पुरी, राकेश मूंड, प्रभु नाथ मौके पर पहुंचे और लूणकरणसर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के 20 मिनट बाद युवक को महिपाल सिंह ने नहर से निकाल लिया, लेकिन काफी समय पानी में रहने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष पुत्र मोडुराम नायक उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 32 लूणकरणसर के रूप में हुई है।