करंट लगने से झुलसा युवक, डीजे के ऊपर आए बिजली के तार हटा रहा था


rkhabarrkhabar

करंट लगने से झुलसा युवक, डीजे के ऊपर आए बिजली के तार हटा रहा था
चूरू। सदर थाना इलाके के घंटेल गांव में मंगलवार को डीजे के ऊपर आए बिजली के तार को डीजे के ऊपर चढ़कर हटाने गया युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। परिवार के लोगों ने युवक को गंभीर हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने युवक का इलाज किया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जयपुर रेफर किया गया।

अस्पताल में गांव के लोगों ने बताया कि घंटेल निवासी मुकेश डीजे लेकर कहीं जा रहा था। गांव में डीजे के ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाई वोल्टेज लाइन के तार को ऊपर करने के लिए मुकेश डीजे पर चढ़ा था। इसी दौरान उसका सिर करंट के तार को छू गया। जिससे मुकेश को तेज करंट का झटका लगा। मौके पर मौजूद गांव और परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में मुकेश को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जयपुर रेफर कर दिया।