करंट से बैलगाड़ी पर बैठे युवक की मौत,पत्नी झुलसी

करंट से बैलगाड़ी पर बैठे युवक की मौत,पत्नी झुलसी
सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव ऐटा में बुधवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी झुलस गई और बहन को मामूली चोटें आईं। हादसे में बैलगाड़ी में जुते बैल की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने परिवार के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर मिट्टी लेने के लिए जोहड़ की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम संदीप काकड़, तहसीलदार कुलदीप कस्वां, नायब तहसीलदार गिरधारीलाल, सदर सीआई रामकुमार लेघा, सिटी एसआई दिलीप सिंह, राजियासर एएसआई हनुमान मीणा और थर्मल चौकी प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह सहित पुलिस दल ने घटनास्थल का जायजा लिया।