बीकानेर में जगह आपसी रंजिश में युवक से मारपीट, मामला हुआ दर्ज
बीकानेर। आपसी रंजिश में युवक से मारपीट का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। राजनगर निवासी फूसी देवी की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका पुत्र विकास व्यास कॉलोनी सर्किल से साइंस पार्क की ओर जा रहा था। इस दौरान नवीन गोदारा, हरिओम व अन्य एक्टिवा पर आए और विकास का फोन छीनकर मारपीट की। दांतों से काट खाया। बाद में हड़मान मूंड, गजेन्द्र मूंड ने घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। पूर्व में खेतपाल, नवीन, मुखराम, सचिन व गौरीशंकर ने पुत्र हर्षित के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि दूसरे पक्ष की ओर से भी व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

