बड़ी खबर: टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया

बड़ी खबर: टोल नाके पर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन गाड़ियों से टक्कर मारकर पिकअप को रुकवाया

एक युवक को लाठी-डंडों और सरियों से बेरहमी से पीटा। बदमाश दो बोलेरो और एक पिकअप में आए थे। उन्होंने पहले युवक की पिकअप को टक्कर मारी। उसके बाद लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद बदमाश युवक से डेढ़ लाख रुपए और सोने की चेन भी लूट ले गए। घटना चूरू के सादुलपुर के सिद्धमुख थाना क्षेत्र के चैनपुरा छोटा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई को रात 11 बजे हुई। पीड़ित के भाई ने सिद्धमुख थाने में 2 जुलाई को मामला दर्ज कराया है। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- राजगढ़ तहसील के रतनपुरा निवासी सुभाष (50) ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 1 जुलाई की रात 11 बजे उसका छोटा भाई बने सिंह (40) पिकअप लेकर सिद्धमुख के लिए जा रहा था। चैनपुरा छोटा टोल नाके पर दो बोलेरो और एक पिकअप में मनजीत उर्फ बिट्टू निवासी रतनपुरा, कीकर सिंह लुटाना, राकेश कुमार सचिन उर्फ कालू निवासी चेलाना बास, जयवीर बुंगी, दीपक भामासी समेत अन्य लोग आए। मेरे भाई की पिकअप को घेर लिया। इस दौरान पीछे से एक बोलेरो ने उसके भाई की पिकअप को टक्कर मारी। दूसरी बोलेरो ने ड्राइवर साइड में टक्कर मारी।