शहर में इस जगह नशे की ओवरडोज से एक युवती की मौत

शहर में इस जगह नशे की ओवरडोज से एक युवती की मौत

श्रीगंगानगर। नशे की ओवरडोज से एक युवती की मौत हो गई है। परिजन उसे रात 12 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। सदर पुलिस ने मृतका की बुआ की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। सदर थाना के ड्यूटी अधिकारी एसआई सुनीलकुमार ने बताया कि मुक्तसर साहिब निवासी 32 वर्षीय मनप्रीतकौर को 5 वाई निवासी बबलू नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। परिजनों के अनुसार वह मेडिकेटेड नशा करने की आदी थी। गुरुवार रात को उसका बदन कांपने लगा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की मुक्तसर साहिब निवासी बुआ गुरविंद्रकौर को सूचना देकर शुक्रवार सुबह बुलाया गया। मृतका की बुआ ने बताया कि वह मानसिक परेशानी के कारण नशा करने लग गई थी। सूत्रों ने बताया कि उसके पास से मेडिकेटेड टेबलेट्स बरामद हुई लेकिन इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की। अधिकारी एसआई सुनीलकुमार ने बताया कि मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना में रोचक यह है की मनप्रीतकौर गांव 5 वाई निवासी बबलू के साथ 10 दिन पहले ही लिव इन रिलेशन में रहने को आई थी। इस कारण मनप्रीतकौर के बारे में बबलू तथा उसके परिवार को भी ज्यादा जानकारी नहीं है। बबलू भी कम पढ़ा लिखा मजदूरी करके जीवन यापन करता है। मनप्रीतकौर भी कम पढ़ी लिखी थी। दोनों के परिवारों में पहले से दूर की रिश्तेदारी भी बताई गई है। मनप्रीतकौर पहले से शादीशुदा थी और पति को छोड़कर बबलू के साथ रह रही थी।