एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ पिस्तोल से डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया

खाजूवाला, पुलिस थाना खाजूवाला में एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ पिस्तौल से डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि खाजूवाला थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने शेरी यादव निवासी ढोलनगर तहसील संगरिया व साहिल उर्फ मुस्ताक निवासी चक 7 पीएचएम खाजूवाला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जिसमें पीड़िता का आरोप हैं कि उसकी शादी ग्राम ढोलनगर तहसील संगरिया में हुई थी। वहां पर पड़ोसी शेरी यादव का उनके घर आना जाना था। एक दिन शेरी यादव ने गुप्त तरीके से उसकी नहाते हुए नग्न फ़ोटो खींच ली थी। फिर वह खाजूवाला क्षेत्र में अपने माता-पिता के पास आकर रहने लगी। इसके बाद भी शेरी यादव ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद खाजूवाला के युवक मुस्ताक उर्फ साहिल के साथ मिलकर शेरी यादव मोटरसाइकिल पर उसका पीछा कर उस पर तंज कसते थे। इसके साथ ही 7 वर्षों से अश्लील मैसेज कर ब्लैकमेल कर खोटा काम करते थे। आज से 10 दिन पहले वह जीरो आरडी से खाजूवाला के लिए बस में आ रही थी। तभी शेरी यादव व मुस्ताक ने उसे फोन कर फ़ोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बस से उतरने के लिए कहा। उन्होंने 6 मई को उसे दुकान पर पिस्तोल दिखाकर मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और रात्रि में सुनसान धोरों में ले जाकर बलात्कार कर वीडियो बना लिया। इसके पश्चात उसे घर पर छोड़कर भाग गए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जुर्म धारा 376डी, 294, 384, 323, 366, 506, 509 आईपीसी व 3(1)(एस), 3(1)(डब्ल्यू) (1), 3(वी), 3 (वीए) एससी एसटी एक्ट व 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया हैं। इस मामलें की जांच खाजूवाला सीओ अंजुम कायल करेगी।