बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर की लूटपाट, सोने की चैन और नकदी छीनी

बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर की लूटपाट, सोने की चैन और नकदी छीनी
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बजरंगपुरी निवासी पेमाराम जाट ने सुरजाराम,रामदयाल,सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 मार्च 2025 की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके मामा के बेटे के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके गले से सोने की चैन और 20 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।