
बीकानेर, 2 सितम्बर को आज फिर जमीअत उलमा बीकानेर के सहयोग से 1 बार फिर PBM ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया गया, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि अब्दुल क़य्यूम काफी उत्साहित थे कि मेरे प्लाज़्मा से किसी की जान बचेगी यह मेरे लिए बड़ी सौभाग्य की बात है, क़ासमी के मुताबिक जमीअत उलमा की पूरी टीम इनका शुक्रिया अदा करती है और लोगों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील करती है, इस मौक़े पर डॉक्टर प्रेम जी, डॉक्टर कालूराम, डॉक्टर विकास, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य मोहम्मद इमरान और जमीअत ही के अब्दुल क़य्यूम खिलजी आदि मौजूद थे।