सरपंच के नाम का फर्जी लेटरहैड बनाकर दुरुपयोग, मामला दर्ज
जयमलसर। सरपंच के नाम का फर्जी लेटर हैड बनाकर उसका दुरुपयोग करने का मामला गजनेर थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला रणधीसर सरपंच नखतसिंह ने नोखा दैया निवासी प्रेमसिंह पाऊ, सांवत सिंह, कुलदीप व तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम पंचायत रणधीसर का सरपंच है,अब प्रशासक पद पर है। ग्राम पंचायत में नोखा दैया गांव भी शामिल है। आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर सरपंच के लेटर हैड का फर्जी और कूटरचित लेटर हैड बना लिया, जिसका दुरुपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सरपंच के नाम का फर्जी लेटरहैड बनाकर दुरुपयोग, मामला दर्ज
