
खाजूवाला, अखिल भारतीय परिषद के द्वारा बुधवार को जाट धर्मशाला में स्वामी विवेकानंद जयन्ती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री पुनीत शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदीप भाम्भू, पूर्व जिला संयोजक गोपाल तिवाड़ी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमित ज्याणी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच संचालन सुरेन्द्र माल द्वारा किया गया।

नगर सह मंत्री यश सारस्वत ने बताया कि एबीवीपी द्वारा बुधवार को जाट धर्मशाला में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के रूप में मनाई। यहां वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालयों की कार्यकारिणी का गठन हुआ। कार्यक्रम में प्रदीप भाम्भू ने कहा कि हमारे देश में आज के दिन युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द ने कम उम्र में ही भारत को विश्व में पहचान दिलवाई थी। कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को गोचर भूमि के पट्टे कानून के विरोध में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर किसानों के आन्दोलन को समर्थन दिया गया।
कार्यक्रम में नगर सह मंत्री अमन भाम्भू, करण, राजेश वर्मा, राजूराम, सौरभ, दिलीप सिंह, अब्बास, कमलेश, मोहित, राधेश्याम, अमन कुरेशी, शिवम वर्मा, देव बन्ना, पीयूष, जितेंद्र, संजय व जुगल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

