एबीवीपी ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन, ड्यून्स क्लब खाजूवाला अंडर 17 टीम रही विजेता

खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बीकानेर की नगर इकाई खाजूवाला द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर खाजूवाला स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 22 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल काला व जिला संयोजक पुनीत शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन उगामदान चारण द्वारा किया गया।
जिला संयोजक पुनीत शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि प्यारेलाल काला द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों के बारे में बताया गया एवं उनके आदर्श मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। पुनीत शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया एवं अधिक से अधिक खेलों में भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। टूर्नामेंट में अनूपगढ़, घड़साना एवं खाजूवाला की‌ 6 टीमो ने भाग लिया। जिसमें विजेता ड्यून्स क्लब खाजूवाला अंडर 17 टीम रही। उपविजेता खाजूवाला यंग फाइटर रही। मैन ऑफ द मैच अनूपगढ़ से आयुष रहे। नगर खेल संयोजक हरिश बिश्नोई, नगर सह मंत्री करण सिंह, सुभाष आदि परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विजेता टीम में कोच नितांत सिहाग, राजेंद्र, भव्य, बुधराम, रविंद्र और उपविजेता टीम में मोक्ष, भविष्य, रोहित आदि रहे।