खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जाट धर्मशाला में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड एवं नगर प्रचारक दिनेश भारत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के अंदर रहकर विद्यार्थी स्वयं का निर्माण राष्ट्र का निर्माण पर कर सकता है। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता निर्माण की एक पाठशाला है, छात्र हितों के साथ-साथ विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाता है। 13 जून 1948 से विद्यार्थी परिषद देश में काम करना प्रारंभ करती है। 9 जुलाई 1949 को विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद का दिल्ली में पंजीयन होता है। तत्पश्चात 1967 में विद्यार्थी परिषद पहली बार महाविद्यालय में चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारती है।
संगोष्ठी में जिला संयोजक बीकानेर एबीवीपी राधे धायल व सोमनाथ, नगर मंत्री पुनित शर्मा, पूर्व जिला संयोजक सुरेंद्र माल, राकेश कस्वां, प्रशांत सोनी, रामदेव सोनी, लक्ष्य गेरा, रोहित वर्मा सहित विद्यार्थी परिषद के पूर्व वर्तमान कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्र का पुनः निर्माण हो व राष्ट्र के निर्माण के साथ-साथ एक विद्यार्थी का भी निर्माण हो, इस विषय पर संगोष्ठी में विचार रखे।
संगोष्ठी के दौरान जिला संयोजक ने नगर मंत्री के पद पर मोहित जैन को नियुक्त किया।
कार्यक्रम में गौतम स्वामी अनमोल, नितिन शर्मा, पवन, हरीश, करण सिंह, जसकरण, जतिन, भवानी, अंकित, रमेश, विकास, मोहित, अब्बास, मस्तान, गौरव राजपूत, अरबाज, पंकज, सुशील, ओमप्रकाश, निर्मल व राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।