ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, कृषि उपज मंडी सचिव को इतने रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। धौलपुर, जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सचिव के.सी. मीणा से 45 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद की गई। एसीबी ने कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों और रिकॉर्ड की भी जांच की। कार्रवाई से मंडी में हड़कंप मच गया।

एसीबी के एडिशनल एसपी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि परिवादी आढ़ती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिव मीणा एक दुकान का लाइसेंस जारी करने के एवज में घूस मांग रहे हैं। परिवादी और सचिव के बीच सौदा 45 हजार रुपए में तय हुआ। शिकायत के भौतिक सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को मीणा को कार्यालय में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ के बाद सचिव मीणा को भरतपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच जारी है कि क्या सचिव पहले भी किसानों और व्यापारियों से अवैध वसूली में लिप्त रहा है?