ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को इतने रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
ACB Action: पाली, ACB की टीम ने ब्यावर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पीपलिया चौकी के एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीपलिया चौकी में तैनात एएसआई भागाराम मुकदमे में एफआर लगाने के बदले 1 लाख रुपये की घूस मांग रहा था। शिकायत मिलने पर एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई और उसे रिश्वत लेते ही पकड़ लिया।
कार्रवाई एएसपी खींवसिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई, जबकि समूचे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग एसीबी के डीजी गोविंद गुप्ता के निर्देश पर हुई। एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे जुड़े अन्य लेन-देन या संभावित कनेक्शनों की भी जांच की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

