











ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते किया ट्रैप
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बीते बुधवार (8 अक्टूबर) को जालोर जिले में एक ASI को 50,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इसी कड़ी में गुरुवार (9 अक्टूबर) को नागौर में एक और ASI को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
एसीबी की टीम ने पादूकलां थाना के सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुखराम को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है और एसीबी अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सुखराम ने परिवादी से 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, ताकि आरोपी को गिरफ्तार न किया जाए। शिकायत की सत्यापन कार्रवाई के बाद एसीबी ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया और ASI को 30,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य संबंधित ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है। इस कार्रवाई से राजस्थान पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

