rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, हेड कांस्टेबल को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं एसीबी ने सीकर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने रानोली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रामनिवास को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि रामनिवास ने एक गुमशुदगी प्रकरण की जांच करने की एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की घूस की मांग की थी।

शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी ने मामले की पुष्टि की और योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने किया, जबकि यह ऑपरेशन डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर संचालित हुआ। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच एसीबी कर रही है।