











ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, दलाल के जरिए रिश्वत लेते थानाधिकारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगी थी घूस
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को जयपुर ग्रामीण में फुलेरा थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
सूत्रों के अनुसार, साइबर क्राइम की शिकायत में गिरफ्तार न करने और मामला दबाने के एवज में 70 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस दौरान दलाल हैप्पी माथुर ने पहले ही 20 हजार रुपए वसूल कर लिए थे।
शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी टीम ने उप महानिरीक्षक राजेश सिंह और एएसपी सुनील कुमार सिहाग की अगुवाई में जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तारी के बाद फुलेरा थाने में हड़कंप मच गया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

