











ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर को इतने रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर तहसील के कानुजा सेक्टर में कार्यरत हेल्थ सुपरवाइजर चेतन सिंह को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बता दें कि ACB मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर यूनिट की टीम ने यह कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुपरवाइजर ने एक आशा सहयोगिनी से राजस्थान सरकार के ऑनलाइन पोर्टल ‘आशा सॉफ्ट’ पर क्लेम फॉर्म अपलोड करने की एवज में 1500 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद ACB ने तत्काल जाल बिछाया और आज आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
सिस्टम को साफ करने की दिशा में बड़ा कदम:-
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई महिला आशा सहयोगिनी को न्याय दिलाने और सिस्टम को साफ करने की दिशा में बड़ा कदम है। बता दें कि मामले की निगरानी एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में की गई।
एसीबी का साफ संदेश रिश्वतखोरी नहीं चलेगी:-
पूरी कार्रवाई एसीबी निरीक्षक मीरा बेनीवाल और उनकी टीम ने अंजाम दी। आरोपी संविदाकर्मी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। ACB का साफ संदेश है – रिश्वतखोरी नहीं चलेगी, जो गलत करेगा वो पकड़ा जाएगा।

