











ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई , XEN रामावतार मीना के 12 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
R.खबर ब्यूरो। जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने राजस्थान में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने पंचायती राज विभाग के अधिशाषी अभियंता (EXEN) रामावतार मीणा के कई ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। सुबह से ही एसीबी की टीम राज्यभर में छानबीन में जुटी हुई थी।
अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। अब तक एसीबी को लगभग 2.77 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है, जो रामावतार मीणा की घोषित आय से 115 प्रतिशत अधिक है। जानकारी मिली थी कि मीणा के पास अवैध संपत्ति है, जिसके आधार पर एसीबी ने कोर्ट से अनुमति लेकर रेड की शुरुआत की।
तीन जिलों में की गई रेड:-
इंदिरा गांधी पंचायती राज विकास संस्थान में अधिशाषी अभियंता के पद के साथ रामावतार मीणा एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इस पर एसीबी की टीम ने तीन जिलों में कुल 12 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली।
सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में मीणा के ठिकानों पर एसीबी ने सर्च किया। एएसपी ज्ञान सिंह के नेतृत्व में टीम ने कर्मचारी कॉलोनी में मकान और करौली रोड स्थित एक रिसॉर्ट पर तलाशी ली।
करोड़ों की संपत्ति की मिली जानकारी:-
रामावतार मीणा के पास जयपुर के इंदिरा गांधी नगर में छह बड़े भूखंड और मकान, जगतपुरा के रोहिणी नगर टीलावाला में जमीन, कोटखावदा में भूखंड, गंगापुर सिटी में प्लॉट और करौली जिले के खिरखिड़ा गांव में आलीशान फार्महाउस जैसी संपत्तियां मिली हैं।

