











ACB Action: ACB की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को 80 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
R.खबर ब्यूरो। भरतपुर जिले के नदबई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तहसीलदार अपने सरकारी आवास पर 80 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
जमीन के नामांतरण के लिए मांगी रिश्वत:-
एसीबी के अनुसार तहसीलदार ने जमीन के नामांतरण (म्यूटेशन) खोलने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। धौलपुर एसीबी एडिशनल एसपी अमित सिंह ने शिकायत की जांच कर सही पाया और ट्रैप की योजना बनाई।
80 हजार में हुआ सौदा, रंगे हाथ पकड़ा गया:-
योजना के अनुसार परिवादी ने तहसीलदार से बातचीत कर सौदा 80 हजार रुपये में तय किया। इसके बाद एसीबी ने केमिकल लगे नोट देकर परिवादी को भेजा। जैसे ही तहसीलदार ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीग में भी SDM और रीडर गिरफ्तार:-
गौरतलब है कि इससे पहले 19 सितंबर की शाम को एसीबी ने डीग में कार्रवाई कर एसडीएम देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। दोनों को धौलपुर एसीबी इकाई ने मुख्यालय के निर्देश पर गिरफ्तार किया।

