ACB Action: नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर के लिए रिश्वत लेते दलाल को रंगेहाथ पकड़ा, इंस्पेक्टर फरार, तलाश जारी

R.खबर ब्यूरो। कोटा, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कस रही है। ताजा मामले में कोटा ACB की स्पेशल यूनिट ने एक दलाल को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जबकि संबंधित इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार, परिवादी के पिता को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने पहले सत्यापन किया, जो सही पाया गया।

ऐसे बिछाया गया ट्रैप:-

कोटा स्पेशल यूनिट के एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को ट्रैप की कार्रवाई की। परिवादी ने आरोपी दलाल अकरम हुसैन को 20 हजार रुपए की राशि — जिनमें असली और नकली नोट शामिल थे — सौंपे। तय संकेत मिलते ही एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

इंस्पेक्टर हितेश कुमार फरार, तलाश जारी:-

एसीबी के अनुसार, अकरम हुसैन भवानीमंडी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर हितेश कुमार के लिए रिश्वत ले रहा था। कार्रवाई के दौरान हितेश कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसीबी की टीमें दबिश दे रही हैं।

शिकायत की पूरी कहानी:-

एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि भवानीमंडी नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर हितेश कुमार और उसका साथी अकरम हुसैन उसके पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। शिकायत की जांच एसीबी रेंज कोटा के डीआईजी आनंद शर्मा की सुपरविजन में की गई। जांच में रिश्वत मांगना सही पाया गया, जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई।

जांच जारी:-

फिलहाल एसीबी आरोपी इंस्पेक्टर हितेश कुमार की तलाश में जुटी है। दलाल अकरम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। एसीबी ने मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।