rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action In Rajasthan: ACB की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते जोधपुर डिस्कॉम JEN ट्रैप; दो को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम में तैनात कनिष्ठ अभियंता रावतराम को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पर आरोप है कि उसने निजी कार्य के लिए बिजली कनेक्शन और एस्टीमेट बनाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी की विशेष टीम ने रूपाराम नामक निजी व्यक्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।

मांगी जा रही थी 40,000 की रिश्वत:-                                 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक सिता श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपी कनिष्ठ अभियंता रावतराम द्वारा एक परिवार को उनके किराए के घर पर ट्यूबवेल कनेक्शन देने और एस्टीमेट तैयार करने के नाम पर पहले 40,000 रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा इस बारे में एसीबी को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी:- 

एसीबी जोधपुर रेंज की टीम ने महानिरीक्षक पुलिस पदमावन सिंह टीलोचा के निर्देशन में जाल बिछाया गया। जैसे ही आरोपी रावतराम ने रिश्वत की राशि रूपाराम के माध्यम से स्वीकार की, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही नाचना इलाके के भोजपाल्या नामक स्थान पर अंजाम दी गई। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।