rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action: 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते पंचायत समिति का JTO संविदाकर्मी को किया ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। टोंक ज़िले के अलीगढ़ कस्बे की पंचायत समिति में कार्यरत जेटीए संविदाकर्मी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी जयपुर टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी संविदाकर्मी ने माप पुस्तिका (एमबी) भरने की एवज में परिवादी से 18 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

मंगलवार सुबह एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम कुमावत को दबोच लिया।

क्या है पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि टोंक इकाई को एक शिकायत मिली थी कि पंचायत समिति अलीगढ़ का संविदाकर्मी विक्रम कुमावत एमएनआरईजीए योजना के तहत किए गए कार्यों का बिल पास करने के लिए रिश्वत मांग रहा है।

परिवादी के पिता के नाम वर्ष 2022-23 में खेत की मेड़बंदी, तालाब की पाल मिट्टी भराई, बागवानी और पशु आश्रय स्थल निर्माण जैसे कार्य स्वीकृत हुए थे। कुछ कार्य पूरे हो चुके थे और कुछ चल रहे थे। कार्य की मस्टरोल 30 सितंबर तक भर चुकी थी, लेकिन आरोपी विक्रम एमबी भरने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था।

सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई कर आरोपी को 15 हजार रुपए की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।

बेईमानी में भी ‘ईमानदारी’ का नमूना:-

एसीबी के अनुसार, आरोपी ने परिवादी से 15 हजार रुपए लेने के बाद 500 रुपए “खर्च के लिए” वापस लौटा दिए।
इसके बाद टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। जब उसके हाथ धुलवाए गए तो नोटों पर लगा रासायनिक पाउडर गुलाबी रंग में बदल गया, जिससे रिश्वत लेना प्रथम दृष्टया साबित हो गया।

पूछताछ और तलाशी जारी:-

एसीबी ने आरोपी विक्रम कुमावत, निवासी गांबड़ी थाना क्षेत्र, नीमकाथाना (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया है।
अब ब्यूरो की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके निवास स्थान पर तलाशी अभियान भी शुरू किया जाएगा।