











भ्रष्टाचार पर ACB की कार्रवाई: नगर परिषद EO और असिस्टेंट फायर ऑफिसर को इतने रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
R.खबर ब्यूरो। कोटा एसीबी (ACB) ने बारां में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मोतीशंकर नागर और असिस्टेंट फायर ऑफिसर ओवैस शेख को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारी दुकानदारों को परेशान नहीं करने की एवज में 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। एसीबी टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी कोटा की टीम ने एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में की। पूरी कार्रवाई कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर अंजाम दी गई। एसीबी अब दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने इससे पहले कितने लोगों से अवैध वसूली की थी।

