ACB Action: जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में पटवारी ने मांगी रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया ट्रैप
R.खबर ब्यूरो। बयाना (भरतपुर) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। जमीन से जुड़े नामांतरण प्रकरण में पटवारी अखिलेश कुमार पर चार महीने से फाइल लटकाकर 5,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। परिवादी की शिकायत के आधार पर करौली एसीबी ने सोमवार (8 दिसंबर) को यह ट्रैप कार्रवाई की। टीम ने बयाना पंचायत समिति के पास स्थित निजी पटवार निवास पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
कैसे खुला मामला?
परिवादी ने भूमि विरासत नामांतरण के लिए अगस्त में आवेदन दिया था, लेकिन पटवारी लगातार प्रक्रिया में देरी कर रहा था। आरोप है कि उसने जानबूझकर फाइल रोककर रखी और काम आगे बढ़ाने के बदले 5,000 रुपये की मांग कर रहा था। रिश्वत से इनकार करने पर वह प्रकरण को आगे नहीं बढ़ा रहा था।
शिकायत के बाद एसीबी ने बिछाया जाल:-
पीड़ित की शिकायत पहले एसीबी फाउंडेशन के पास पहुंची, जहां से इसे करौली एसीबी को भेजा गया। मामला गंभीर देखकर टीम ने तुरंत जाल बिछाया। निर्धारित प्लानिंग के तहत पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया और वह रिश्वत लेते ही पकड़ा गया।
करौली एसीबी चौकी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। एसीबी अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

