











नोखा, बीकानेर एसीबी की टीम ने नोखा में कार्यवाही करते हुए पटवारी की रिस्वत लेते हुए पकड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार एसीबी बीकानेर टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा है।
एसीबी ने उड़सर गांव के पटवारी विकास मीणा को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी ने जमीन नामान्तरण के लिए रिश्वत मांगी थी। टीम ने आरोपी को पीड़ित द्वारा रूपये लेने का बाद रंगे हाथ पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी को एसीबी टीम नोखा लायी है। आगे की कार्यवाही नोखा थाने में चल रही है।

 
 